गंगा पुष्कर महाकुंभ, आज से 2 मई तक रूट डायवर्जन लागू

गंगा पुष्कर महाकुंभ, आज से 2 मई तक रूट डायवर्जन लागू

वाराणसी। गंगा पुष्कर महाकुंभ के आयोजन में श्रद्धालुओं को सहूलियत देने के लिए 24 अप्रैल से 2 मई तक रूट डायवर्जन लागू किया गया है। अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) एस चनप्पा ने बताया कि 22 अप्रैल से तीन मई तक गोदौलिया से अस्सी घाट के बीच पडने वाले मंदिर, मठ एवं धर्मशालाओं में आवश्यक सामग्री की आपूर्ति करने वाले वाहनों को प्रतिबंध से मुक्त रखा जाएगा। 24 अप्रैल से दो मई तक रोजाना सुबह सात बजे से रात 10 बजे तक रूट डायवर्जन की व्यवस्था की गई है। वाराणसी में गंगा पुष्कर महाकुंभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वर्चुअली भागीदारी कर सकते हैं। पीएम इस महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं से रुबरू होंगे। 29 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गंगा पुष्कर कुंभ को वर्चुअली संबोधित करने की संभावना है। इसके लिए प्रशासन पीएम की ओर से समय के निर्धारण का इंतजार कर रहा है। लंका-अस्सी तिराहा स्थित बैंक ऑफ बडघैदा से किसी भी प्रकार के वाहन को अस्सी चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को पद्मश्री चौराहा और रविदास गेट रोड की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा। नगवा चौराहे से किसी भी प्रकार के वाहन को रविदास पार्क और अस्सी घाट की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर और रविदास गेट की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा। पद्मश्री चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को अस्सी चौराहे की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को ब्राडवे होटल और दुर्गाकुंड की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा। शिवाला मोड से किसी भी प्रकार के वाहन को अस्सी चौराहे की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को ब्राडवे तिराहा एवं पद्मश्री चौराहा के तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा। ब्राडवे होटल से किसी भी प्रकार के वाहन को सोनारपुरा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को रवींद्रपुरी कॉलोनी रोड और विजया माल की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा। सोनारपुरा से किसी भी प्रकार के वाहन को अस्सी चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को गोदौलिया चौराहा, ब्राडवे होटल की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा। गोदौलिया चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को सोनारपुरा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को रामापुरा चौराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा। सोनारपुरा की तरफ से किसी भी प्रकार के वाहन को गोदौलिया की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को भेलूपुर की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा। बेनिया से किसी भी प्रकार के वाहन को रामापुरा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को पियरी की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा। रामापुरा से गोदौलिया की तरफ किसी भी प्रकार के वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को बेनिया ध् लक्सा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा। गोदौलिया चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को मैदागिन व दशाश्वमेघ घाट की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को रामापुरा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा। मैदागिन चौराहे से किसी भी प्रकार के वाहन को थाना चौक होते हुए गोदौलिया की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को कबीरचौरा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा। ऑटो, ई-रिक्शा और रिक्शा भी प्रतिबंधित बेनिया से रामापुरा से गोदौलिया। लक्सा से रामापुरा से गोदौलिया। मैदागिन से गोदौलिया। गोदौलिया से मैदागिन। पियरी चौकी से बेनिया तिराहा की तरफ न जाकर बेनिया से पियरी चौकी की तरफ जाएंगें। ब्राडवे होटल से सोनारपुरा से मदनपुरा से गोदौलिया। भेलूपुर थाने से रामापुरा चौराहा तक। इंग्लिश और तेलुगू भाषा में साइनेज लगाए श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के अलावा सड़कों पर पर्यटन विभाग के कर्मचारी के साथ तेलुगू भाषा जानने वाले वालंटियर आज से सक्रिय रहेंगे। दिव्यांगजनों और वृद्धों के लिए अतिरिक्त व्हीलचेयर की व्यवस्था रहेगी। घाटों, रास्तों और अन्य स्थानों पर इंग्लिश और तेलुगू भाषा में साइनेज भी लगाए गए। इससे श्रद्धालुओं को भाषाई दिक्कतों का सामना नहीं करना पडेगा।

E-Magazine