क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने का फैसला ऐतिहासिक : जय शाह

क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने का फैसला ऐतिहासिक : जय शाह

नई दिल्ली, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि वह क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल किए जाने के महत्वपूर्ण अवसर को देखकर बहुत खुश हैं।

पिछले सप्ताह 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक समिति ने ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने कि सिफारिश की थी। सोमवार को मुंबई में 141वें आईओसी सत्र में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने की औपचारिक रूप से पुष्टि की गई।

बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लैक्रोस और स्क्वैश के साथ मुंबई में आईओसी ने लॉस एंजिल्स ओलंपिक में शामिल करने के लिए छह खेलों में से एक क्रिकेट का नाम भी रखा।

1900 के पेरिस ओलंपिक के बाद यह पहली बार होगा जब क्रिकेट ओलंपिक में शामिल होगा।

इसऐतिहासिक फैसले के बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा, “बीसीसीआई क्रिकेट को ओलंपिक खेल के रूप में शामिल करने के आईसीसी के प्रयासों का कट्टर समर्थक रहा है।

हम इस महत्वपूर्ण अवसर को देखकर रोमांचित हैं, जो खेल के लिए महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। क्रिकेट को बढ़ावा देने में हमारी सक्रिय भागीदारी महत्वपूर्ण रही है। यह पहल भारत के 2036 ओलंपिक की मेजबानी के विचार के अनुरूप है, जैसा कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री ने कल्पना की थी।

भारतीय क्रिकेट टीम के पास पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस का साथ है। इस प्रतिष्ठित आयोजन में उनकी भागीदारी निस्संदेह खेल के वैश्विक कद को बढ़ाएगी।”

जय शाह ने एक आधिकारिक बयान में कहा, बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेल 2022 और चीन के ग्वांगझू में एशियाई खेल 2022 में क्रिकेट की उपस्थिति सुनिश्चित करने में हमारा योगदान महत्वपूर्ण था।”

शाह आईसीसी ओलंपिक वर्किंग ग्रुप के सदस्य थे और उन्होंने 2028 में आगामी लॉस एंजिल्स ओलंपिक में क्रिकेट की भागीदारी सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

विशेष रूप से शाह विभिन्न बहु-खेल आयोजनों में क्रिकेट को शामिल करने के प्रबल समर्थक रहे हैं, विशेष रूप से इसकी वकालत करते हुए राष्ट्रमंडल खेलों और हाल ही में चीन में एशियाई खेलों में इसकी उपस्थिति, जहां भारत ने पुरुष और महिला दोनों टी20 श्रेणियों में स्वर्ण पदक जीते।

आईओसी सत्र के लिए मुंबई में एकत्र हुए 99 सदस्यों में से केवल दो ने इस कदम का विरोध किया, जबकि दो अन्य वोट से अनुपस्थित रहे, जिससे खेल को 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक में शामिल करने के लिए लगभग सर्वसम्मति से मंजूरी मिल गई।

–आईएएनएस

एएमजे/एबीएम

E-Magazine