नई दिल्ली, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। मेगास्टार अमिताभ बच्चन ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सेट पर अपने निजी जीवन के किस्से साझा करने के लिए जाने जाते हैं। अब, उन्होंने कहा कि वह अपनी स्नातक परीक्षा में एक विषय में फेल हो गए थे, लेकिन बाद में किसी तरह उसे पास कर लिया।
क्विज आधारित रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’सीजन 15 के एपिसोड 38 में होस्ट अमिताभ ने रोलओवर प्रतियोगी आशीष शर्मा का हॉट सीट पर स्वागत किया।
प्रतियोगी के बारे में बात करते हुए बिग बी ने कहा, “यह डॉ. आशीष शांता शर्मा हैं, जो जयपुर, राजस्थान से हैं। मैं आपको बता दूं कि यह सचमुच एक विलक्षण व्यक्ति हैं। वह सरल और अनोखी तकनीकों का उपयोग करके बच्चों को पढ़ाते हैं। वह विषय या मुद्दे की परवाह किए बिना अवधारणाओं को सरल बनाते हैं। वह छात्रों को सीखने और समझने में मदद करता है।”
अभिनेता ने आगे कहा, “हम आम तौर पर परीक्षाओं के दौरान ऐसा देखते हैं। बच्चे विषयों को रटकर किसी तरह परीक्षा में उत्तीर्ण हो जाते हैं।”
अमिताभ ने कहा, ”सिर्फ छात्र ही नहीं, मैंने भी अपनी परीक्षाएं इसी तरीके से पास की। जब मैंने बीएससी परीक्षा का प्रयास किया तो मैं खाली था। मैं क्या कर सकता हूं? मुझे विज्ञान नहीं चुनना चाहिए था, लेकिन मैं किसी तरह तीन साल तक इसमें बैठा रहा।”
अभिनेता ने कहा, “जैसे-जैसे परीक्षाएं नजदीक आईं, मैंने रट लिया और किसी तरह उन्हें पास कर लिया। मैं फिजिक्स में फेल हो गया, मगर मैं दूसरे प्रयास में पास हो गया और मैं आपके सामने हूं।”
‘कौन बनेगा करोड़पति’ सोनी पर प्रसारित होता है।
–आईएएनएस
एमकेएस/एबीएम