कोलकाता के सॉल्टलेक इलाके में हुई हादसा, 50 झुग्गियां जलकर हुई खाक

कोलकाता के सॉल्टलेक इलाके की झुग्गी बस्ती में रविवार शाम को आग लग गई। आग इतनी भयानक थी क‍ि इसकी चपेट में आकर करीब 50 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं। अधिकारियों ने बताया क‍ि आग शाम सात बजकर करीब 40 मिनट पर फाल्गुनी बाजार इलाके में लगी और करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की 10 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग से कई झुग्गियां जलकर खाक हो गई हैं।

स‍िलेंडर में ब्‍लास्‍ट की वजह से आग लगने की आशंका

आग लगने के कारणों का फ‍िलहाल पता नहीं चल सका है। मामले की जांच की जा रही है। आशंका जताई जा रही है क‍ि स‍िलेंडर में ब्‍लास्‍ट की वजह से आग लगी होगी। स‍िलेंडर ब्‍लास्‍ट की आवाज कई क‍िलोमीटर दूर तक सुनाई दी थी।

Show More
Back to top button