कैसे बना 'फुकरे 3' का पोस्टर, वीडियो शेयर कर पुलकित बोले- 'मेहनत तो है ही.. मजा भी बहुत है'


मुंबई, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। एक्टर पुलकित सम्राट ने ‘फुकरे 3’ के पोस्टर बनाने में क्या हुआ, इसकी एक झलक शेयर की। यह कहना गलत नहीं होगा कि इसे बनाने के लिए मुख्य इंग्रेडिएंट ‘मस्ती’ है।

पुलकित ने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की, जिसमें उनके साथ कलाकार मंज्योत सिंह, ऋचा चड्ढा, वरुण शर्मा और पंकज त्रिपाठी शामिल हैं।

कैप्शन में, पुलकित ने बताया कि कड़ी मेहनत के साथ ‘मस्ती’ अहम एलिमेंट्स थी, जिसने पोस्टर बनाने में लीड रोल निभाया।

उन्होंने लिखा, ”पर्दे के पीछे बहुत कुछ चलता है। मेहनत तो है ही.. मजा भी बहुत है जब आपके पास काम करने के लिए ये शानदार लोग हों! ड्रीम टीम!हैशटैग ‘फुकरे 3”।

‘फुकरे 3’ एक कॉमेडी फिल्म है, जो मृगदीप सिंह लांबा द्वारा निर्देशित और एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी द्वारा निर्मित है।

यह फिल्म फुकरे फ्रेंचाइजी की तीसरी इंस्टॉलमेंट और ‘फुकरे रिटर्न्स’ का अगला सीक्वल है।

यह फिल्म 28 सितंबर को रिलीज हुई और इसमें अली फजल के साथ एक कैमियो था, जो पहली दो इंस्टॉलमेंट्स का हिस्सा थे।

–आईएएनएस

पीके/एसकेपी


Show More
Back to top button