कैदियों ने वेस्ट मटेरियल से बनायी महात्मा गांधी की पेंटिंग

कैदियों ने वेस्ट मटेरियल से बनायी महात्मा गांधी की पेंटिंग

गाजियाबाद। गाजियाबाद के डासना स्थित जिला कारागार के कैदी एक बार फिर चर्चा में हैं। दरअसल, जिला कारागार के बंदियों की ओर से कपड़े व कागज की कतरन और रंगों की सहायता से राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की सुंदर पेंटिंग बनाई गई है। बंदियों ने अपनी कलाकारी से लोगों का दिल जीत लिया है। इन कैदियों ने कपड़े, कागजों की कतरन और रंगों का इस्तेमाल करते हुए की पेंटिंग्स बनाई है, जिन्हें जेल की दीवारों पर लगाया गया है। इन पेंटिंग्स में सबसे ज्यादा दिलचस्प महात्मा गांधी की एक तस्वीर है जिसे देखकर विशेषज्ञ भी हैरान रह गए हैं। ये पेंटिंग बेहद खूबसूरती के साथ बनाई गईं हैं।

छह सप्ताह की आयोजित हुयी थी कार्यशाला

डासना जेल के कैदियों ने कागज और कतरनों के सहारे महात्मा गांधी की पेंटिंग को बनाकर जिला जेल की दीवार पर लगाई है। पिछले दिनों जेल में 6 सप्ताह की कार्यशाला आयोजित की गई थी, जिसमें इस जेल के 20 बंदियों ने हिस्सा लिया था। इस वर्कशॉप में पेंटिंग की तमाम बारीकियों को सिखाया गया, जहां कैदियों ने पूरी शिद्दत के साथ इस कला को सीखा। इस वर्कशॉप के बाद इन कैदियों ने मिलकर ही महात्मा गांधी की पेंटिंग बनाई थी. इसमें कैदियों ने कागज, कपड़े की कतरन और रंगों का इस्तेमाल किया।

पेंटिंग्स देखकर एक्सपर्ट भी हैरान

ये पेंटिंग जब आर्ट एक्सपर्ट ने दिखी तो वो भी हैरान रह गए और कैदियों की इस कोशिश पर काफी खुश दिखाई दिए। डासना जेल अधीक्षक आलोक सिंह ने बताया बंदियों को सुधारने के लिए उनकी रुचि के लिए कुछ ना कुछ प्रयास किया जाता है। जिन बंदियों की कला या अन्य किसी कार्य में रुचि होती है उन्हें उसके हिसाब से काम कराया जाता है और उसके सांचे में ढाला जाता है। इससे कैदियों में सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है और नकारात्मकता दूर हो जाती है।

E-Magazine