वाराणसी। काशी में हिंदू, सिख, बौद्ध और जैनी मंदिरों का महाकुंभ होगा। हिंदू धर्म से निकली सभी शाखाओं की पूजास्थलों का एक साझा मंच तैयार किया जाएगा। वाराणसी में 22 से 24 जुलाई तक इंटरनेशनल टेंपल कन्वेंशन एंड एक्सपो का आयोजन होगा। 3 दिन तक मंदिरों के इस महाकुंभ में हिंदू, सिख, बौद्ध और जैन चारों धर्मों के शीर्ष धर्मगुरुओं का आगमन होगा। ब्रिटेन और अमेरिका समेत कई देशों का संत समाज काशी पहुंचेगा। सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशनल सेंटर में 3 दिन तक टेंपल मैनेजमेंट इकोसिस्टम के बारे में मंथन होगा। एक-दूसरे धर्मों में क्या अच्छाई और कमियां हैं, उसका डॉक्यूमेंटेशन होगा। इस सम्मेलन और एक्सपो का उद्घाटन आरएसएस सर संघचालक मोहन भागवत करेंगे। इस सम्मेलन में रजिस्ट्रेशन फुल हो चुका है। सभी टिकट बिक चुके है। इस कांफ्रेंस में मंदिरों के 54 से ज्यादा विशिष्ट वक्ता आएंगे। 32 वर्कशॉप होंगे। 1000 से ज्यादा लोग हिस्सेदारी कर रहे हैं। मंदिर सिक्योरिटी, फाइनेंशियल मैनेजमेंट, क्राउड मैनेजमेंट और लॉजिस्टिक मैनेजमेंट, दान और धन जुटाना, परचेजिंग पॉलिसी, इवेंट मैनेजमेंट, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, आपदा प्रबंधन, सोशल मीडिया का महत्व, बुनियादी ढांचे में वृद्धि, अग्नि सुरक्षा और सावधानियां, ऑनलाइन प्रजेंस और ऐड, ग्लोबल भक्तों तक पहुंच, सरकारी परिप्रेक्ष्य और समर्थन, विशिष्ट उत्पादों के माध्यम से रेवेन्यू, कॉपीराइट और बौद्धिक संपदा अधिकार, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, सांस्कृतिक संवर्धन और पहुंच, पर्यटक और तीर्थयात्री सुविधा में आसानी आदि थीम पर अलग-अलग वर्कशॉप में मंथन होगा।