काशी में संगीत के महाकुंभ का आगाज

काशी में संगीत के महाकुंभ का आगाज

वाराणसी. काशी के संकट मोचन दरबार में सोमवार से संकट मोचन संगीत समारोह का आगाज हुआ. शताब्दी वर्ष में पहले दिन पंजाबी सिंगर जसबीर जस्सी के अलावा देशभर के नामचीन कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी. शाम होने के साथ मंदिर में इस संगीत के महाकुंभ का आगाज हुआ और पूरी रात कलाकारों ने अपने संगीत के जरिए समां बांधा. पहले दिन इस समारोह में कुल 22 कलाकारों ने हाजिरी लगाई.

आयोजन का आगाज भास्कर नाथ के शहनाई वादन से शुरू हुआ. उसके बाद दूसरी प्रस्तुति सितारवादक डॉ सुप्रिया शाह ने दी. आधी रात को पंजाबी सिंगर जसबीर जस्सी ने भी अपने गीतों के जरिए समां बांध दिया. इसके अलावा मुस्लिम कलाकार उस्ताद मोइनुद्दीन खान और अकरम खान ने भी अपनी प्रस्तुति दी.

7 दिन का होगा आयोजन

संकट मोचन मन्दिर के महंत प्रोफेसर विश्वम्भर नाथ मिश्र ने बताया कि इस साल छह दिनों के बजाय ये समारोह 7 दिन चलेगा. 10 अप्रैल से इसकी शुरुआत हुई है, जो 16 अप्रैल तक चलेगी. इस आयोजन में पद्म अवार्डी कलाकारों के साथ देहभर के नामचीन कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. बताते चलें कि 7 दिन के संगीत महाकुंभ में 58 कार्यक्रम होंगे, जिसमें 180 से ज्यादा कलाकार शामिल हो रहे हैं. संगीत के इस आयोजन का आनंद लेने के लिए विदेशों भी लोग यहां आते हैं और पूरे समारोह के दौरान रहकर इसका भरपूर आनंद लेते हैं.

ये कलाकार लगाएंगे हाजिरी

इन नामचीन कलाकारों में प्ले बैक सिंगर सोनू निगम, मालिनी अवस्थी, जावेद अली, शिरोमणि, अनूप जलोटा, पंडित अजय पोहनकर, विश्व मोहन भट्ट, अरमान खान, अभय रुस्तम सोपारी, अजय पोहनकर, पण्डित शशांक सुब्रह्मण्यम, शफिर खान, संगीता कुट्टी सहित कई कलाकार शामिल हो रहे हैं.

E-Magazine