काशी में लगेगा संगीत का महाकुंभ

काशी में लगेगा संगीत का महाकुंभ

वाराणसी। धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में देश और विदेश के संगीतकारों का कुंभ लगने जा रहा है। विश्व प्रसिद्ध श्री संकट मोचन संगीत समारोह का आयोजन 10 अप्रैल से प्रारंभ हो रहा है। सम्मेलन को लेकर संकट मोचन मंदिर के महंत विशंभर मिश्र ने बताया कि श्री संकट मोचन हनुमान महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में श्री रामायण सम्मेलन सभा का आयोजन किया गया है। वहीं इस बार संगीत समारोह का 100वां वर्ष विशेष रूप से मनाया जायेगा। सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगीत समारोह का आयोजन श्री संकट मोचन संगीत समारोह में इस बार देश विदेश से करीब 150 से अधिक कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। 10 अप्रैल से 16 अप्रैल तक कुल 58 प्रस्तुतियां होंगी। जिनमें करीब 150 से अधिक कलाकार प्रस्तुति देंगे। मंदिर परिसर में होने वाले समारोह में हिंदू-मुस्लिम कलाकर अपनी प्रस्तुति से भगवान हनुमान के मंदिर में अपनी हाजिरी लगाते हैं। इस बार करीब 150 कलाकारों में करीब 13 मुस्लिम कलाकार भी शामिल हो रहे हैं। वहीं पद्म एवार्ड से सम्मानित कलाकारों का जमावडा श्री संकटमोचन संगीत समारोह में लगने वाला है। गीतकार सोनू निगम, मालिनी अवस्थी, पंडित साजन मिश्र, जावेद अली, उस्ताद परवेज खान, अनूप जलोटा, नीलाद्री कुमार, पंडित हरी प्रसाद चौरसिया, जसवीर जस्सी, उस्ताद राशिद खान, पंडित शिवमणि जैसे दिग्गज कलाकार संकट मोचन संगीत समारोह में शामिल होकर प्रस्तुति देंगे।

E-Magazine