काशी में कावड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा

काशी में कावड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा

वाराणसी। काशीपुराधिपति की नगरी में सावन के पहले सोमवार पर शिवभक्तों और कांवड़ियों के उपर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। कमिश्नर कौशल राज शर्मा, डीएम एस राजलिंगम और पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन ने प्रदेश शासन के निर्देश पर हेलीकॉप्टर में बैठकर काशी प्रयागराज कांवरिया लेन, कैथी मार्कण्डेय महादेव मंदिर से लेकर श्री काशी विश्वनाथ धाम तक शिवभक्तों पर पुष्पवर्षा की। हेलीकॉप्टर से अपने उपर पुष्प वर्षा से शिवभक्त भी आह्लादित दिखे। पहली बार सावन के पहले सोमवार पर कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई। पूर्वाह में पुलिस लाइन से प्रशासनिक अफसरों को लेकर हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी और कांवर यात्रा मार्ग पर चक्कर काटते हुए कैथी और काशी विश्वनाथ धाम की ओर आया।
कैथी मार्कण्डेय महादेव मंदिर से अधिकारियों ने हेलीकॉप्टर में से लगभग दो क्विंटल गुलाब, गेंदा और जरवेरा फूलों की पंखड़ियों की बारिश की। आसमान से फूलों की वर्षा होते देख शिवभक्त हर-हर महादेव बोल बम का जयकारा लगाते रहे। अफसरों ने हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कर हवाई मार्ग से शिवभक्तों के सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया।

E-Magazine