कल तक निरस्त रहेंगी ये 13 जोड़ी ट्रेनें

कल तक निरस्त रहेंगी ये 13 जोड़ी ट्रेनें

लखनऊ। लखनऊ-चंडीगढ़ और बरेली वाराणसी पसैंजर समेत 13 जोड़ी ट्रेन 15 मई तक निरस्त कर दी गई है। बताया जा रहा है कि मुरादाबाद डिवीजन के रूट पर लूप लाइन और इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग की वजह से यह निर्णय लिया गया है। इसके अलावा कई ट्रेनें बदले हुए रूट से चलेंगी। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि काम पूरा होने के बाद गाड़ियों का सामान्य संचालन शुरू कर दिया जाएगा। 14235 वाराणसी-बरेली ट्रेन 9 से 14 मई तक नहीं चलेगा,14307ध्14308 प्रयागराज-बरेली पैसेंजर 10 से 15 मई तक नहीं चलेगी,15011 लखनऊ चंडीगढ़ ट्रेन 13 और 14 मई को नहीं चलेगी, 12583ध्12584 एसी डबल डेकर 14 मई को नहीं चलेगी,22453 लखनऊ-मेरठ राज्यरानी 12 से 15 मई तक नहीं चलेगी,15119 बनारस-देहरादून ट्रेन 13 और 14 मई को नहीं चलेगी, 14511 प्रयागराज-सहारनपुर नौचंदी एक्सप्रेस 14 और 15 को नहीं चलेगी,15127 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 13 और 14 मई को नहीं चलेगी, 12369 हावड़ा-देहरादून कुंभ एक्सप्रेस 13 और 14 मई को नहीं चलेगी, 13257 दानापुर-दिल्ली जनसाधारण एक्सप्रेस 13 और 14 मई को नहीं चलेगी,14617 जनसेवा एक्सप्रेस 13 से 16 मई तक नहीं चलेगी,12203 गरीब रथ एक्सप्रेस 14 को नहीं चलेगी, 04379 रोजा-बरेली एक्सप्रेस 10 से 16 मई तक नहीं चलेगी,14236 बरेली-वाराणसी 10 से 15 मई तक नहीं चलेगी,15012 चंडीगढ़ लखनऊ 14 और 15 को नहीं चलेगी, 22454 मेरठ-लखनऊ राज्यरानी 15 से 16 मई तक नहीं चलेगी,15120 देहरादून-बनारस एक्सप्रेस 14 से 15 मई तक नहीं चलेगी,14512 सहारनपुर-प्रयागराज नौचंदी एक्सप्रेस 13 व 14 मई को नहीं चलेगी,15128 नई दिल्ली-वाराणसी काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 14 व 15 मई को नहीं चलेगी,12370 देहरादून-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस 14 व 15 मई को नहीं चलेगी, 13258 दिल्ली-दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस 14 व 15 मई को नहीं चलेगी,14618 जनसेवा एक्सप्रेस 11 से 14 मई तक नहीं चलेगी, 12204 अमृतसर-सहरसा गरीबरथ एक्सप्रेस 13 मई को नहीं चलेगी, 04380 बरेली-रोजा 15 मई तक नहीं चलेगी।

E-Magazine