कर्नाटक में चार फीसदी आरक्षण जनसंख्या के आधार पर, तुष्टिकरण नहीं : कांग्रेस विधायक एन हैरिस

बेंगलुरु, 20 मार्च (आईएएनएस)। कर्नाटक के कांग्रेस विधायक एन. हैरिस ने गुरुवार को बिजली की कीमतों में वृद्धि, सरकारी ठेकों में मुस्लिम कॉन्ट्रैक्टरों के लिए चार फीसदी आरक्षण, वक्फ संशोधन विधेयक और मुख्यमंत्री की हेलीकॉप्टर यात्रा जैसे मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखी।
बिजली की कीमतों में वृद्धि को लेकर एन. हैरिस ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा कि जब भाजपा सत्ता में थी, तो इस तरह के कदम की सिफारिश की गई थी। भाजपा के समय में भी यह कदम उठाने की सिफारिश की गई थी। अब तक कितनी बार बिजली की कीमतें बढ़ाई गई हैं? यह एक नियमित प्रक्रिया है जिसमें मूल्यांकन किया जाता है। लेकिन आम जनता पर इसका कोई असर नहीं होना चाहिए। यह एक सिस्टम है, व्यक्तिगत रूप से मुझे नहीं लगता कि कीमतों में वृद्धि होनी चाहिए क्योंकि इससे जनता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
राज्य सरकार के ठेकों में मुस्लिम समुदाय के ठेकेदारों को चार फीसदी आरक्षण देने के मुद्दे पर हैरिस ने कहा कि यह आरक्षण जनसंख्या के आधार पर दिया गया है। भाजपा कह सकती है कि यह तुष्टिकरण है, लेकिन यह तुष्टिकरण तब क्यों नहीं होता जब इसे दूसरों के लिए किया जाता है? भाजपा का उद्देश्य सिर्फ समाज को विभाजित करना और तोड़ना है। प्रदेश को बेहतर बनाने के लिए कांग्रेस जो कुछ भी कर सकती है, वह करेगी।
वक्फ संशोधन विधेयक पर कांग्रेस विधायक ने असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस विधेयक से खुश नहीं है। कांग्रेस विधायक ने कहा, “हम वक्फ संशोधन विधेयक से खुश नहीं हैं, लेकिन हमें जो भी हासिल हुआ है, उससे हम संतुष्ट हैं। इस विधेयक में कई महत्वपूर्ण बातें हैं, यह सिर्फ एक मुद्दा नहीं है। हम सभी ने स्वतंत्रता संग्राम से पहले कई समझौतों पर सहमति जताई थी। हम संविधान के खिलाफ नहीं जा सकते। हर किसी को अपनी राय रखने का अधिकार है।”
मुख्यमंत्री की हेलीकॉप्टर यात्रा को लेकर सवाल किए जाने पर एन. हैरिस ने कहा कि इस तरह की अनावश्यक टिप्पणियां नहीं की जानी चाहिए। मुख्यमंत्री को यात्रा करनी होती है, इसलिए नवीनतम प्रौद्योगिकी का उपयोग किया जाता है।
–आईएएनएस
पीएसके/एकेजे