कर्नाटक के भाजपा विधायक पर केस दर्ज, जानें पूरा मामला


दक्षिण कन्नड़, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)। कर्नाटक पुलिस ने भाजपा विधायक हरीश पूंजा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। विधायक ने दक्षिण कन्नड़ जिले में संपत्ति खाली कराने पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों की आलोचना की थी और उनके खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया था।

सरकारी अधिकारियों द्वारा कर्तव्य के निर्वहन में बाधा डालने और उन्हें धमकी देने पर बेलथांगडी निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले पूंजा के खिलाफ धर्मस्थल पुलिस ने एफआईआर दर्ज की।

उप्पिनंगडी रेंज के वन अधिकारी केके. जयप्रकाश ने पूंजा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि जब विभाग के अधिकारी कलेंजा गांव में वन भूमि पर कथित तौर पर बनाई जा रही संपत्ति को खाली करा रहे थे, तब विधायक मौके पर पहुंचे और अधिकारियों से पूछताछ की।

इससे बहस शुरू हो गई। इस दौरान दौरान पूंजा ने अधिकारियों के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया। यह घटना 7 अक्टूबर को हुई थी।

–आईएएनएस

एफजेड/एबीएम


Show More
Back to top button