ओबामा ने इजरायल-हमास की जंग पर दी बड़ी चेतावनी, बोले- अगर ऐसा ही रहा तो इन्हें भुगतना पड़ेगा खामियाजा

ओबामा ने इजरायल-हमास की जंग पर दी बड़ी चेतावनी, बोले- अगर ऐसा ही रहा तो इन्हें भुगतना पड़ेगा खामियाजा

इजरायल-हमास की जंग के बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इजरायल को बड़ी चेतावनी दे डाली है. साथ ही धैर्य रखने के लिए कहा है.

बराक ओबामा ने युद्ध पर अपना रिक्शन देते हुए कहा कि अगर इजरायल युद्ध में गाजा के नागरिकों के मानवीय पहलूओं को नजरअंदाज करता है. तो इसका बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.

आगे ओबामा ने ये भी कहा कि गाजा में बमबारी की वजह से बहुत सारे मासूम फिलिस्तीनियों की जाने जा चुकी हैं. जिसमें कई बच्चे भी शामिल है. हजारों लोग इस वक्त बेघर हो गए है. और इधर उधर हैं.

ओबामा ने कहा, “गाजा में नागरिकों के लिए भोजन, पानी और बिजली में कटौती करने के इजरायली सरकार के फैसले से न केवल मानवीय संकट का खतरा है, बल्कि यह भविष्य पीढ़ियों के लिए फलस्तीनी नागरिकों के रवैये को और भी सख्त कर सकता है.

E-Magazine