लखनऊ। केजीएमयू में मरीजों को फीस और अन्य सुविधाओं के लिए नगद भुगतान से राहत मिलेगी। अब वे डिजिटल माध्यम से भी भुगतान कर सकेंगे। डेबिट और क्रेडिट कार्ड के साथ ही मरीजों को पेटीएम, गूगल पे डिजिटल माध्यम से भी पेमेंट करने की सुविधा मिलनी शुरू हो गई। अब तक लखनऊ के सरकारी चिकित्सा संस्थानों में सिर्फ एसजीपीजीआई में यह सुविधा मिल रही थी। केजीएमयू और लोहिया संस्थान दोनों में डिजिटल ट्रांसक्शन न होने से मरीजों और तीमारदारों को कैश में ही भुगतान करना पड़ता था। केजीएमयू प्रवक्ता प्रो. सुधीर सिंह ने बताया कि मई 2023 से पायलट प्रोजेक्ट के तहत यह सुविधा ट्रायल के आधार पर शुरू की गई थी। एचआईएमएस यानी अस्पताल सूचना प्रबंधन प्रणाली, ई-अस्पताल (एनआईसी, नई दिल्ली द्वारा) के साथ डिजिटल गेटवे को मजबूत करने के बाद अब यह सुविधा सामान्य रूप से शुरू की जा रही है। डिजिटल भुगतान के लिए यूपीआई वॉलेट, सभी डेबिट और क्रेडिट कार्ड मान्य हैं। प्रो.सुधीर सिंह ने बताया फिलहाल मुख्य पीआरओ बिल्डिंग, ट्रॉमा सेंटर, क्वीन मैरी अस्पताल, शताब्दी अस्पताल, यूरोलॉजी विभाग, पैथोलॉजी विभाग, आरएएलसी जैसे कुछ प्रमुख नकदी संग्रह काउंटरों पर अब डिजिटल भुगतान का विकल्प है। कुछ ही दिनों में बाकी काउंटर भी इस सुविधा से लैस हो जाएंगे।