एशियन पेंट्स के गैर-कार्यकारी निदेशक अश्विन दानी का निधन


नई दिल्ली, 28 सितंबर (आईएएनएस)। एशियन पेंट्स के गैर-कार्यकारी निदेशक अश्विन दानी का गुरुवार को निधन हो गया। वह 79 वर्ष के थे। वो कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे।

एशियन पेंट्स ने कहा कि दानी 1968 से कंपनी से जुड़े हुए थे और कंपनी को तकनीकी उत्कृष्टता तक पहुंचाने में एक मजबूत ताकत रहे हैं।

वह 1970 में कंपनी के बोर्ड में शामिल हुए और 1998 से 2009 तक कंपनी के वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर रहे।

2009 से, वो बोर्ड और कंपनी के गैर-कार्यकारी निदेशक और वाइस चेयरमैन बने रहे।

2018 से 2021 के बीच वह बोर्ड और कंपनी के चेयरमैन के पद पर रहे।

एशियन पेंट्स ने कहा, दानी को कंपनी में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए हमेशा याद किया जाएगा।

–आईएएनएस

एसकेपी


Show More
Back to top button