एलयू में जनसंख्या नियंत्रण व नशा मुक्त को लेकर किया जागरूक

एलयू में जनसंख्या नियंत्रण व नशा मुक्त को लेकर किया जागरूक

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय एलयू में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के छठे दिन स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसमें फिलॉस्फी डिपार्टमेंट के आस-पास सफाई किया गया। तत्पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ममता सिंह के साथ आचार्य नरेंद्र देव हॉस्टल की तरफ बने कर्मचारियों के आवास के सामने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करने हेतु गए। वहां दो तरह के नुक्कड़ नाटक जनसंख्या नियंत्रण व नशा मुक्त भारत का प्रस्तुतिकरण किया गया। सभी ने प्रस्तुतिकरण कर कर्मचारियों के परिवार से संवाद किया। उन्हें नशा करने के होने वाले हानिकारक प्रभाव के साथ नशा उन्मूलन के तरीके भी बताए और जनसंख्या वृद्धि के कारण और निवारण की चर्चा की। नाटकों का प्रस्तुतिकरण करने के पश्चात कर्मचारियों के परिवारों से बातचीत की गई। उन सभी ने विश्वास दिलाया कि इस कार्य हेतु वे भी लोगों को जागरूक करेंगे और बढ़ रही जनसंख्या की रोकथाम हेतु बताए गए नियमों का पालन करते हुए देश की उन्नति में भागीदारी निभाएंगे। वहीं फिलॉस्फी डिपार्टमेंट के सामने सभी स्वयं सेवक एकत्रित हुए और लक्ष्य गीत गाकर राष्ट्रीय सेवा योजना के छठे दिन के विशेष शिविर का समापन किया गया।

E-Magazine