एयर इंडिया 23 अक्टूबर से कोच्चि से दोहा के लिए दैनिक फ्लाइट्स शुरू करेगी

एयर इंडिया 23 अक्टूबर से कोच्चि से दोहा के लिए दैनिक फ्लाइट्स शुरू करेगी

नई दिल्ली, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। एयरलाइन अधिकारियों ने रविवार को बताया कि एयर इंडिया 23 अक्टूबर से कोच्चि को कतर की राजधानी दोहा से दैनिक नॉन-स्टॉप सेवा के साथ जोड़ने के लिए तैयार है।

फ्लाइट एआई953 दोपहर 1:30 बजे (आईएसटी) प्रस्थान करेगी और 3:45 बजे दोहा पहुंचेगी। वापसी फ्लाइट एआई954 दोहा से शाम 4:45 बजे उड़ान भरेगी और रात 11:35 बजे (ऑल लोकल टाइम पर) कोच्चि में उतरेगी।

अधिकारी ने कहा, “ए320नियो एयरक्रॉफ्ट से संचालित इस फ्लाइट में 162 सीटें होंगी, जिसमें 150 इकोनॉमी और बिजनेस क्लास में 12 हैं।”

एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा, “नया लॉन्च घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्षेत्रों में कनेक्टिविटी का विस्तार करने और फ्रीक्वेंसी बढ़ाने की एयर इंडिया की प्रतिबद्धता के अनुरूप है।” यह सर्विस मध्य पूर्व में हमारे परिचालन को और सघन और मजबूत करेगी। सभी चैनलों पर उड़ानों के लिए बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है।

–आईएएनएस

एफजेड/एसकेपी

E-Magazine