एनएफएसयू गुवाहाटी में एक ऑफ-कैंपस फैसिलिटी खोलेगा


गुवाहाटी, 23 अगस्त (आईएएनएस)। राष्ट्रीय फॉरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय (एनएफएसयू) गुवाहाटी में एक ऑफ-कैंपस फैसिलिटी खोलेगा।

गृह मंत्रालय ने भारत के राजपत्र में इसकी सूचना प्रकाशित की। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने अपने एक्स अकाउंट के जरिए कैंपस के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया।

सरमा ने आगे लिखा कि गुवाहाटी में आधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय फॉरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय परिसर देने के लिए प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का हार्दिक धन्यवाद। हमारे क्षेत्र में आपराधिक जांच को आधुनिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस साल की शुरुआत में, असम सरकार ने गुवाहाटी में राष्ट्रीय फॉरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय की स्थापना को मंजूरी दी थी। राज्य मंत्री जयंत मल्लाबारुआ के अनुसार, विश्वविद्यालय शुरू में गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (जीएमसीएच) के परिसर पर आधारित होगा।

–आईएएनएस

एफजेड


Show More
Back to top button