एकेटीयू में 24 जुलाई से बीटेक पाठ्यक्रम की प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी

लखनऊ। एकेटीयू यानी डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय से संबद्ध संस्थानों के बीटेक पाठ्यक्रम में प्रवेश कार्यक्रम सोमवार को जारी कर दिया गया। 24 जुलाई से काउंसिलिंग शुरू होगी जो 11 सितंबर तक चलेगी। पहले 4 राउंड की काउंसिलिंग के लिए 24 जुलाई से 5 अगस्त के बीच रजिस्ट्रेशन, फीस जमा करना और डॉक्यूमेंट अपलोड होगा। जबकि डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन 25 जुलाई से 6 अगस्त के बीच किया जाएगा। ऑनलाइन चॉइस फिलिंग और सीट लॉक 10 अगस्त से 13 अगस्त के बीच होगा। जबकि सीट एलॉटमेंट 14 अगस्त को किया जाएगा। दूसरे राउंड की काउंसिलिंग 17 अगस्त से 20 अगस्त तक चलेगी। इसी तरह तीसरे राउंड की काउंसिलिंग 21 से 25 अगस्त तक होगी। चौथे राउंड की काउंसिलिंग 27 से 29 अगस्त के बीच संपन्न होगी। जबकि सरकारी संस्थानों के लिए पांचवें राउंड की काउंसिलिंग 28 से 31 अगस्त के बीच होगी। छठवें राउंड की काउंसिलिंग के दौरान स्पेशल राउंड वन के लिए रजिस्ट्रेशन 1 सितंबर से 3 सितंबर के बीच होगा। यह राउंड 5 सितंबर तक चलेगा। सातवें राउंड की शुरुआत 6 सितंबर से होगी। इस दौरान स्पेशल राउंड 2 के लिए रजिस्ट्रेशन 6 से 7 सितंबर के बीच होगा। जबकि 11 सितंबर को फिजिकल रिपोर्टिंग करनी होगी।

Show More
Back to top button