उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 30 मई को जौनपुर दौरे पर आएंगे

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 30 मई मंगलवार को जनपद के दौरे पर आ रहे हैं। हैलीपेड पर उतरने के बाद उपमुख्यमंत्री साढ़े 11 बजे सुईथाकला गांव में पत्रकार हेमन्त तिवारी के घर पर आयोजित शादी समारोह में शिरकरत करेंगे। उसके बाद जिला मुख्यालय पर पार्टी कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।
सवा एक बजे कलेक्ट्रेट मिटिंग हाल में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में शामिल होंगे। इसके बाद पत्रकारों से वार्ता करेंगे। दौरे पर आ रहे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जिले में चल रहे विकास कार्यों और निर्माणाधीन कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे और फिर प्रयागराज के लिए रवाना हो जायेंगे। यह जानकारी उपमुख्यमंत्री के सूचनाधिकारी बीएल यादव ने शनिवार को दी गई है।

Show More
Back to top button