उत्तर प्रदेश की नदियों में सोलर एनर्जी से चलेंगी बोट

उत्तर प्रदेश की नदियों में सोलर एनर्जी से चलेंगी बोट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की नदियों में सरकार की सोलर बोट उतारने की तैयारी है। पहले चरण में अयोध्या, काशी, मथुरा सहित पांच धार्मिक स्थलों पर नदियों में सोलर बोट चलाई जाएंगी। अभी तक सरकारी क्षेत्र में देश के किसी राज्य में यह सुविधा नहीं है। उत्तर प्रदेश ऐसा करने वाला जल्द प्रदेश का पहला राज्य बन जाएगा। सबसे पहले भगवान राम की नगरी अयोध्या के सरयू में दो सोलर बोट उतारे जाएंगे। श्रद्धालु सरयू के दर्शन पूजन कर सकेंगे। प्रदेश में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने ऐसा फैसला लिया है। इससे जल पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। एक साथ बोट में 12-15 लोगों के बैठने की सुविधा होगी। अयोध्या के बाद काशी, मथुरा और प्रयागराज में सोलर बोट की खरीद की प्रक्रिया सरकार के अधिकारियों ने शुरू कर दी है।काशी में बोट के माध्यम से जहां पर्यटक गंगा के लहरों का आनंद ले सकेंगे। शाम को होने वाली आरती भी बोट पर बैठकर देख सकेंगे।मार्च 2024 के पहले सोलर बोर्ड संचालन की प्रदेश सरकार तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि सोलर बोट संचालन के लिए सरकार की ओर से गाइडलाइन जारी की जाएगी। अगले सत्र में चित्रकूट, आगरा, गोरखपुर, जौनपुर सहित अन्य नदी किनारों वाले शहरों में बोटिंग की सुविधा शुरू कर होगी उत्तर प्रदेश के कई शहर नदियों के किनारे बसे हैं। इनमें वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर सहित अन्य शहर शामिल हैं।

E-Magazine