उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश से 171 सड़कें बंद हो गई.. 

उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश से 171 सड़कें बंद हो गई.. 

इससे यातायात बाधित होने के साथ ही स्थानीय जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। बंद सड़कों को खोलने का काम किया जा रहा है।

उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश से 171 सड़कें बंद हो गई हैं। इससे यातायात बाधित होने के साथ ही स्थानीय जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। कुमाऊं में चीन सीमा को जोड़ने वाली तवाघाट-लिपुलेख सड़क समेत कई प्रमुख मार्ग भूस्खलन से बंद हो गए हैं। देहरादून जिले में 38 सड़कें बंद हैं।

वहीं, उत्तरकाशी जिले में अगले तीन दिन तक सभी मुख्य मार्गों पर रात में वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद कर दी गई है।लोनिवि के अनुसार बारिश से राज्य की 171 सड़कें बंद हैं। शनिवार तक बंद सड़कों की संख्या 160 थी लेकिन बारिश ने रविवार को 81 अन्य सड़कों को भी बाधित कर दिया।

हालांकि, 70 सड़कों पर यातायात सुचारू कर दिया गया है। जिसके बाद अब राज्य में बंद सड़कों की संख्या 171 रह गई है। लोनिवि के प्रमुख अभियंता डीके यादव ने बताया कि बंद सड़कों को खोलने के लिए 200 से अधिक जेसीबी और पोकलैंड मशीनों को लगाया गया है।

ये प्रमुख सड़कें बंद टिहरी-हिंडोलाखाल -देवप्रयाग-व्यासघाट मोटर मार्ग, कर्णप्रयाग-नौटी-पैठाणी मार्ग, सिलक्यारा-बनगांव-चापड़ा सरोट मार्ग, मोरी-नैटवाड़- सांकरी जखोल मार्ग, सहिया-क्वानू मोटर मार्ग, हरिपुर-इच्छाड़ी क्वानू-मीनस मार्ग, चकराता-लाखामंडल मोटर मार्ग, थल-मुनस्यारी, ककरालीगेट-ठुलीगाड मार्ग, धूनाघाट-भिंगराड़ा, काठगोदाम-खुटानी-देवीधुरा-लोहाघाट पंचेश्वर, लोहाघाट-बाराकोट-सिमलखेत-काफलीखान-भनोली आदि सड़क बारिश से बंद चल रहीं हैं।

E-Magazine