नई दिल्ली, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। घरेलू उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सुपर प्लास्ट्रोनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (एसपीपीएल) ने मंगलवार को कहा कि उनका लक्ष्य इस त्योहारी सीजन में 500 करोड़ रुपये का कुल कारोबार करने का है।
कंपनी ने आधिकारिक कोडक सीए प्रो, 9एक्स प्रो और मैट्रिक्स क्यूएलईडी सीरीज पर रोमांचक डील्स की घोषणा की। 9 दिवसीय सेल 7 अक्टूबर से शुरू होगी।
कंपनी ने विशेष रूप से अमेजन पर 22,999 रुपये में कोडक 43 इंच मैट्रिक्स क्यूएलईडी टीवी भी लॉन्च किया।
कोडक ब्रांड लाइसेंसधारी एसपीपीएल के निदेशक और सीईओ अवनीत सिंह मारवाह ने कहा, ”हमें साल की सबसे बड़ी सेल के लिए अमेजन और फ्लिपकार्ट के साथ अपने कोलैबोरेशन की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। एसपीपीएल के इस फेस्टिव सीजन में कुल मिलाकर 500 करोड़ रुपये का कारोबार करने का लक्ष्य है।”
गूगल टीवी प्लेटफॉर्म के संयोजन में, कोडक क्यूएलईडी टीवी को तीन स्क्रीन साइज में पेश किया जाएगा: 50-इंच, 55-इंच और 65-इंच, जिसकी कीमत 22,999 रुपये से शुरू होगी।
वे डीटीएस ‘ट्रू-सराउंड’ साउंड के साथ बेहतर साउंड, 1.1 बिलियन कलर्स के साथ क्यूएलईडी 4,000 डिस्प्ले, डॉल्बी एटमॉस, डॉल्बी विजन, 2जीबी रैम के साथ एचजीआर 10प्लस और 16जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आते हैं।
एसपीपीएल, गूगल टीवी के साथ क्यूएलईडी टीवी पेश करने वाली देश की पहली इंडियन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है।
कोडक 9एक्सप्रो टीवी एक प्रीमियम टीवी सीरीज है, जो एंड्रॉइड 11 पर संचालित है, जिसमें डॉल्बी डिजिटल साउंड, 30 वाट का स्पीकर आउटपुट, बिल्ट-इन नेटफ्लिक्स, गूगल असिस्टेंट, क्रोमकास्ट, ब्लूटूथ 5.0, 1 जीबी रैम और 8 जीबी रोम है।
इस सीरीज के टीवी 10,000 से ज्यादा ऐप्स और गेम से भरे हुए हैं।
एसपीपीएल ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार के साथ पार्टनरशिप की भी घोषणा की है।
–आईएएनएस
पीके/एबीएम