इस आर्टिकल में इंस्टाग्राम की ऐसी सेटिंग के बारे में बता रहे हैं जो आएगी आपके काम..

इस आर्टिकल में इंस्टाग्राम की ऐसी सेटिंग के बारे में बता रहे हैं जो आएगी आपके काम..

अगर आप भी मेटा के पॉपुलर फोटो और वीडियो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए एक नई जानकारी वाला हो सकत है। प्लेटफॉर्म पर अनवॉन्टेड टैगिंग से बचने के लिए प्लेटफॉर्म की ही एक सेटिंग को ऑन कर सकते हैं। इस आर्टिकल में इंस्टाग्राम की इसी सेटिंग के बारे में बता रहे हैं।

This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%AD%E0%A5%8D%E0%A4%97%E0%A5%8D%E0%A4%AB%E0%A5%8D%E0%A4%B5-1024x576.webp

मेटा के पॉपुलर फोटो और वीडियो शेयरिंग ऐपका इस्तेमाल दुनिया भर में कई यूजर्स द्वारा किया जाता है। इंस्टाग्राम खासकर यूथ जनरेशन का पॉपुलर सोशल मीडिया ऐप है। अगर आप भी इंस्टाग्राम यूजर हैं तो हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए नई जानकारी वाला हो सकता है।

अनवॉन्टेड टैगिंग करती है इंस्टाग्राम यूजर्स को परेशान

कई बार यूजर को प्लेटफॉर्म पर ऐसी पोस्ट के साथ टैग किया जाता है जो यूजर को पसंद नहीं आती। हालांकि, टैगिंग की जानकारी यूजर को पहले से भी नहीं होती है, ऐसे में अचानक किसी पोस्ट का खुद के नाम के साथ नजर आना यूजर को परेशान कर सकता है।

टैगिंग को लेकर जानकारी नोटिफिकेशन के जरिए ही मिल पाती है।अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो अनवांटेड टैगिंग के लिए एक खास सेटिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं-

अनवॉन्टेड टैगिंग से बचने के लिए कौन-सी सेटिंग आएगी काम?

  • इस सेटिंग के लिए सबसे पहले स्मार्टफोन में ओपन करना होगा।
  • ऐप ओपन करने पर बॉटम राइट पर प्रोफाइल वाले आइकन पर क्लिक करना होगा।
  • यहां थ्री लाइन्स मेन्यू आइकन पर क्लिक करना होगा।
  • अब Setting and privacy पर क्लिक करना होगा।
  • स्क्रोल डाउन करते हुए Tags and mention पर क्लिक करना होगा।
  • यहां अगर Allow metions from everyone ऑप्शन एनेबल है तो इसे डिसेबल करना होगा।
  • इस ऑप्शन को डिसेबल करने के लिए आपको दूसरे ऑप्शन को एनेबल करना होगा।
  • यहां आपको Allow metions people you follow और Don’t Allow mentions के ऑप्शन मिलते हैं।
  • अगर आप चाहते हैं कि जिन यूजर्स को आप फॉलो करते हैं वे ही आपको टैग करें तो Allow metions people you follow पर क्लिक करना होगा।
  • अगर टैगिंग हर किसी के लिए अलाउ नहीं करना चाहते हैं तो Don’t Allow mentions पर क्लिक करना होगा।

इस सेटिंग के अलावा टैगिंग को मैन्युअली भी कंट्रोल कर सकता है। इसके लिए पेन्डिंग टैग्स को अप्रूव और डिसअप्रूव भी किया जा सकता है। Tagged Post ऑप्शन पर Manually Approve tags के टोगल को ऑन कर सकते हैं।

E-Magazine