इलेक्शन मोड में कार्य करना शुरू कर दें रिटर्निंग ऑफिसर : जिला निर्वाचन अधिकारी

इलेक्शन मोड में कार्य करना शुरू कर दें रिटर्निंग ऑफिसर : जिला निर्वाचन अधिकारी

वाराणसी। नगर निकाय चुनाव की प्रशासनिक तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही है। गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एस. राजलिंगम ने कमिश्नरी आडिटोरियम में आर.ओ. व ए.आर.ओ. की ट्रेनिंग का जायजा लिया। इस दौरान जिला उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य को सकुशल सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी रिटर्निंग ऑफिसर की होती है। इसलिए आरओ व एआरओ को इलेक्शन मोड में आ जाने और सम्पूर्ण चुनाव प्रक्रिया की सही जानकारी रखने की जरूरत है।
जिलाधिकारी ने आरओ हैण्डबुक पढ़ने की हिदायत देते हुए कहा कि सभी आरओ अपनी-अपनी टीम का आंकलन कर लें। ईवीएम के बारे में कोई भी समस्या आती है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी आरओ की होगी। एक आरओ से कैंडिडेट सेटिंग की जानकारी के बारे में भी जिलाधिकारी ने पूछताछ की। उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेटों से कहा कि भ्रमण के दौरान ईवीएम पोल और रजिस्टर में दर्ज पोल का मिलान करते रहें।

E-Magazine