इजरायल ने पिछले 24 घंटों में 400 ठिकानों पर हमला किया : आईडीएफ (इजरायल से आईएएनएस की रिपोर्ट)

इजरायल ने पिछले 24 घंटों में 400 ठिकानों पर हमला किया : आईडीएफ (इजरायल से आईएएनएस की रिपोर्ट)

येरुसलम, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। इजरायल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने मंगलवार को कहा कि उसने पिछले 24 घंटों में कम से कम 400 आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया है।

इसमें कहा गया है कि हवाई हमलों ने इजराइल पर रॉकेट दागने के लिए हमास के ठिकानों को नष्ट कर दिया है और आतंकवादियों को समुद्र के रास्‍ते इजरायल में घुसपैठ करने की सुरंग को भी नष्ट कर दिया है।

आईडीएफ ने एक बयान में कहा कि उसने गुर्गों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले हमास कमांड सेंटरों को नष्ट कर दिया है, साथ ही कहा कि वह इस तरह के हमले करना जारी रखेगा।

–आईएएनएस

एसजीके

E-Magazine