इंडियन ओवरसीज बैंक की ओर से एफडी पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी गई

अगर आप बैंक एफडी कराने की योजना बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। सरकारी क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक की ओर से एफडी की ब्याज दरों में इजाफा कर दिया गया है। बैंक द्वारा एफडी की ब्याज दरों को 40 आधार अंक यानी 0.40 प्रतिशत तक बढ़ाया गया है। इसके बाद निवेशकों को 444 दिन की स्पेशल एफडी पर 8 प्रतिशत तक का ब्याज मिल रहा है।

बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, नई ब्याज दरें 10 अप्रैल 2023 से लागू हो गई हैं। बैंक 7 दिनों से लेकर 3 साल और उससे अधिक की अवधि की एफडी अपने  ग्राहकों को ऑफर कर रहा है।

एफडी पर ब्याज दरें

444 दिन की स्पेशल एफडी

बैंक की ओर से 444 दिन की एक स्पेशल एफडी भी चलाई जा रही है। जिस पर मिलने वाला ब्याज अन्य अवधि की एफडी की तुलना में सबसे अधिक है। इस एफडी पर सामान्य नागरिकों को 7.25 प्रतिशत, वरिष्ठ नागरिक (60 वर्ष या उससे अधिक) को 7.75 प्रतिशत और अति वरिष्ठ नागरिकों को 8.00 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है।

Show More
Back to top button