आईटी कॉलेज में प्रवेश परीक्षा 6 जुलाई से, 30 जून आवेदन की आखिरी तिथि

आईटी कॉलेज में प्रवेश परीक्षा 6 जुलाई से, 30 जून आवेदन की आखिरी तिथि

लखनऊ। लखनऊ के आईटी कॉलेज यानी ईसाबेला थोबर्न कॉलेज ने सत्र 2023-24 में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया हैं। प्रवेश परीक्षाएं 6 से 8 जुलाई तक आयोजित की जाएंगी। कॉलेज की वेबसाइट पर स्टूडेंट्स डिटेल शेड्यूल देख सकते हैं। आईटी कॉलेज की प्राचार्य डा. विनीता प्रकाश ने बताया कि स्नातक में प्रवेश के लिए 30 जून तक आवेदन का मौका दिया गया है। बी-काम में 320, बीए में 380 रेगुलर व 200 सेल्फ फाइनेंस सीटों के साथ बीएससी 200 रेगुलर 220 सेल्फ फाइनेंस व बीएससी होमसाइंस की 60 बीए सीटों पर प्रवेश होंगे। इसके लिए 6, 7 व 8 जुलाई को प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। प्रवेश पत्र जारी करने की सूचना वेबसाइट पर जारी होगी। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय पीजी कालेज ने भी सोमवार को स्नातक में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 19 जुलाई को प्रस्तावित है। प्राचार्य प्रोफेसर अनुराधा तिवारी ने बताया कि सुबह की पाली में बीकाम व बीएससी के लिए और दोपहर की पाली में बीए पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रत्येक कोर्स की परीक्षा का समय डेढ़ घंटे निर्धारित रहेगा। इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। आशियाना के महाराजा बिजली पासी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ने स्नातक पाठ्यक्रमों में आवेदन करने की तारीख 30 जून तक बढ़ा दी है।सोमवार को इसकी सूचना जारी की दी गई। महाराजा बिजली पासी राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर सुमन गुप्ता ने बताया कि सत्र 2023-24 स्नातक प्रथम सेमेस्टर बीए, बीएससी, बीकाम में प्रवेश के लिए आवेदन का मौका 15 जून तक दिया गया था। अब इसे 30 जून तक बढ़ाया गया हैं। स्टूडेंट कॉलेज की वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। बीए में 600, बीएससी 60 (जीव विज्ञान वर्ग), 60 (गणित वर्ग), बी-काम में 60 सीट हैं। इससे पहले लखनऊ विश्वविद्यालय ने 30 जून से 6 जुलाई तक एंट्रेंस एग्जाम का शेड्यूल जारी किया था।

E-Magazine