आईटीएफ क्वालीफाइंग के दूसरे दौर में यूपी के 3 खिलाड़ियों ने बनाई जगह

आईटीएफ क्वालीफाइंग के दूसरे दौर में यूपी के 3 खिलाड़ियों ने बनाई जगह

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इकाना स्पोट्र्स सिटी (इकाना स्टेडियम) में चल रहे अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट आईटीएफ 25 हजार डालर वल्र्ड टूर के क्वालीफाइंग मैच के पहले दौर में सभी विदेशी खिलाडिय़ों ने भारत के 13 खिलाड़ी भी पहुंच गये हैं। इसके अलावा यूपी के तीन खिलाडिय़ों ने भी दूसरे दौर में जगह बना ली है। पहले दौर के हुए मैच में अमरीका के टॉमी जैपलिंज्की ने भारत के मानव जैन को टाईब्रेकर तक खिंचे मुकाबले में 4-6,6-2,10-6 को हराया। वहीं नीदरलैंड्स के स्टिन पेल ने भारत के ध्रुव हिरपार को 6-4,6-4 को आसानी से हार दिया। एक अन्य मैच में चेक रिपब्लिक के पैट्रिक ओप्लुस्टिल ने भारत के मनीष गणेश को कड़े मुकाबले में 6-3, 6-7 (5), 10-6 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई है। उत्तर प्रदेश के 3 खिलाडिय़ों ने भी क्वालीफाइंग के दूसरे दौर में जगह बना ली है। उत्तर प्रदेश के लक्षित सूद ने अपने खेल से अपने प्रतिद्वंदी वासु गुप्ता को निरुत्तर करते हुए मैच बहुत ही आसानी से 6-0,6-0 से जीत लिया। इसी तरह उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी यश चौरसिया ने भी आसानी से सीधे सेटों में अपने प्रतिद्वंदी चंद्रिल सूद को 6-1,6-1 से हरा दिया। उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी लक्ष्य गुप्ता ने शाहबाज खान को 6-4,6-4 से हरा कर क्वालीफाइंग दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।
इसके अलावा भारतीय खिलाडियों में सुरज प्रबोध, लोहिताक्ष बद्रीनाथ, शिवांक भटनागर, अनुराग अग्रवाल, अर्जुन महादेवन,मुनि अनंत मणि, संदेश दत्तात्रेय कुराले, टी.शशांक मच्छेरला ने भी अपने अपने मैच जीतकर अगले दौर में जगह बना ली है। क्वालीफाइंग राउंड का दूसरा दौर सोमवार यानी 20 मार्च को होगा। प्रतियोगिता के औपचारिक उद्घाटन समारोह 21 मार्च को 3 बजे होगा। इस समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक होंगें।

E-Magazine