गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर में बनने वाले नए कलेक्ट्रेट भवन में अब डीएम कार्यालय के अलावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) का कार्यालय भी होगा। इतना ही नहीं, इसमें विकास भवन के सभी कार्यालय भी बनेंगे। अब यहाँ से विकास कार्यों को तो गति मिलेगी ही, कानून व्यवस्था भी चुस्त दुरुस्त रखी जाएगी। विकास कार्यों में आने वाली अडचनें तत्काल दूर करने का प्रयास होगा और खलल डालने वालों पर कर्रवाई भी।
356 करोड़ की लागत से तैयार होने वाले इस भवन को अब तीन मंजिला की बजाय 13 मंजिला बनाया जायेगा। डीपीआर को स्वीकृति के लिए भेज दिया गया है। स्वीकृति के बाद टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी। बता दें कि गोरखपुर कलेक्ट्रेट परिसर में पहले तीन मंजिला भवन तैयार करने की कवयाद चल रही थी। लेकिन अब इसमें बदलाव कर दिया गया है। इस भवन को 13 मंजिला करने की कवयाद तेज है। अब इसी भवन में एसएसपी कार्यालय और विकास भवन के भी सभी कार्यालय भी होंगे। चाहे शहरी विकास का मामला हो अथवा ग्रामीण विकास और सुरक्षा व्यवस्था, सभी पर यहीं से निगाह रखी जाएगी। निर्माण खंड भवन के अधिशासी अभियंता अनिल कुमार के मुताबिक लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूड़ी) के निर्माण खंड भवन की देखरेख में इसका डीपीआर तैयार हुआ है। शासन को स्वीकृति के लिए भेज दिया गया है। स्वीकृति के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी। उन्होंने बताया कि लगभग दो साल पहले एक फर्म ने डीपीआर बनाकर शासन को भेजा था। तब भवन को तीन मंजिला बनाने का प्रस्ताव था, लेकिन, अब बनाने जा रहा भवन 13 मंजिला होगा। एक्सईएन के मुताबिक भवन के नीचे के दो तल में बेसमेंट तथा पार्किंग होगी। बाकी 11 तल पर कार्यालय होंगे। यह भवन सभी सुविधाओं से युक्त होगा। हर फ्लोर 4000 स्क्वायर मीटर में होगा।