अपने से दोगुनी उम्र के फिल्म स्टार पर आया उर्फी जावेद का दिल

अपने से दोगुनी उम्र के फिल्म स्टार पर आया उर्फी जावेद का दिल

केकेपी न्यूज़ :

बॉलीवुड की अभिनेत्री व मॉडल उर्फी जावेद ने अपने पसंद का खुलासा करते हुए कहा है कि बॉलीवुड में कुछ ऐसे एक्टर्स हैं जिन पर उनका क्रश है | यानि उनकी पसंद है | अपने फैशन सेन्स को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाली उर्फी जावेद ने अपने पसंदीदा स्टार को लेकर कहा कि शाहरुख़ खान मुझे बेहद पसंद हैं | वहीँ एक्ट्रेसेस में आलिया भट्ट व करीना कपूर अच्छी लगती हैं | उर्फी जावेद के अनुसार टाल-डार्क-हैण्डसम लड़के उनको बहुत पसंद हैं | वहीं शाहरुख़ खान के लिए कहा है कि वो बहुत लम्बे तो नहीं हैं लेकिन मुझे बहुत पसंद हैं | उर्फी जावेद ने कहा कि मेरा सबसे ज्यादा क्रश शाहिद कपूर पर है लेकिन सिद्धार्थ मल्होत्रा भी मुझे बेहद पसंद हैं | वह डार्क नहीं हैं लेकिन बहुत क्यूट हैं | मुझे चाकलेटी लड़के बहुत पसंद हैं |अभी हाल ही में उर्फी जावेद का एक वीडियो वायरल हुआ था | जिसमें उन्होंने अपने पसंदीदा साउथ स्टार राम चरण के नाम का खुलासा करते हुए कहा था कि राम चरण, अल्लू अर्जुन,यश,नागा चैतन्य आदि को मैं ज्यादा क्रश करती हूँ | ये सब बहुत हैण्डसम हैं |

E-Magazine