येरुसलम, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)। फिलिस्तीनी आतंकवादी संगठन हमास की सशस्त्र शाखा अल-कसम ब्रिगेड ने दावा किया है कि वह सोमवार को इजरायल में तेल अवीव और येरुसलम पर “मिसाइलों की बौछार” की। मीडिया की एक खबर में यह जानकारी दी गई।
बीबीसी ने एक बयान का हवाला देते हुए बताया कि अल क़सम ब्रिगेड ने कहा कि ताजा हमले इजरायलके “नागरिकों को निशाना बनाने” के जवाब में थे।
वाईनेट न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, मध्य इजराइल और येरुसलम पर सोमवार दोपहर में रॉकेट से हमला हुआ। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का संबोधन खत्म होने के तुरंत बाद सायरन ने आने वाली आफत की चेतावनी दी, जिससे संसद के शीतकालीन सत्र के उद्घाटन में बाधा उत्पन्न हुई और सांसदों और मेहमानों को सुरक्षित क्षेत्रों में भेज दिया गया।
अपने संबोधन में नेतन्याहू ने ईरान और हिजबुल्लाह को उत्तर में इजरायल के खिलाफ दूसरा मोर्चा नहीं खोलने की चेतावनी दी।
इजरायल के राष्ट्रपति इसाक हर्जोग ने नेसेट (संसद) में कहा कि हमास ने पूरे यहूदी लोगों को निशाना बनाया है और अगर उन्हें नहीं रोका गया तो वे पूरी दुनिया को खतरे में डाल देंगे।
–आईएएनएस
एसजीके