सभी सेक्टोरल सूचकांक लाल निशान पर बंद हुए


नई दिल्ली, 25 अगस्त (आईएएनएस)। कमजोर वैश्विक संकेतों और आरबीआई द्वारा उठाई गई मुद्रास्फीति संबंधी चिंताओं के बीच घरेलू इक्विटी में शुक्रवार को गिरावट रही। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के खुदरा अनुसंधान प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने ये बात कही है।

निफ्टी ने गिरावट के साथ शुरुआत की और पूरे सत्र के दौरान लाल निशान पर रहा और 121 अंक (-0.6%) की गिरावट के साथ 19,265 पर बंद हुआ, जबकि सेंसेक्स 365.83 अंक गिरकर 64,886.51 पर बंद हुआ।

उन्होंने कहा कि व्यापक बाजार में कुछ मुनाफावसूली देखी गई। नई ऊंचाई छूने के बाद निफ्टी मिडकैप100 0.8 फीसदी गिर गया।

खेमका ने कहा कि एफएमसीजी, फार्मा, पीएसयू बैंक, मेटल और रियल्टी में बड़ी बिकवाली के साथ सभी सेक्टर लाल निशान में बंद हुए।

आरबीआई की बैठक में बढ़ती मुद्रास्फीति और अतिरिक्त तरलता पर चिंता व्यक्त होने के बाद घरेलू बाजार दबाव में आ गए।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा, शुक्रवार को होने वाली जैक्सन होल संगोष्ठी में अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के भाषण से पहले निवेशक सतर्क हैं।

एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख एस. रंगनाथन ने कहा कि फेड बैठक और पॉवेल के भाषण से पहले वैश्विक संकेतों के अनुरूप बेंचमार्क सूचकांक कमजोर खुले।

–आईएएनएस

एसकेपी


Show More
Back to top button