वैगनर प्रमुख प्रिगोझिन के विमान दुर्घटना में मारे जाने की आशंका


मॉस्को, 24 अगस्त (आईएएनएस)। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ असफल तख्तापलट का प्रयास करने वाले वैगनर भाड़े के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन की कथित तौर पर रूस के टवर क्षेत्र में एक विमान दुर्घटना में मौत हो गई है।

दुर्घटना में उनके अलावा विमान में सवार नौ अन्य लोगों की भी मौत हो गई। प्रिगोझिन यात्री सूची में था, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि वह विमान में था या नहीं।

रूस के आपातकालीन मंत्रालय के अनुसार, दुर्घटना में निजी एम्ब्रेयर लिगेसी जेट पर सवार सभी 10 लोग – चालक दल के तीन सदस्य और सात यात्री मारे गए।

रूस की राज्य विमानन एजेंसी रोसावियात्सिया ने कहा कि प्रिगोझिन नाम का एक व्यक्ति विमान में सवार लोगों में से एक था।

द मॉस्को टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, टावर क्षेत्र के गवर्नर इगोर रुडेन्या ने विमान दुर्घटना की प्रतिक्रिया पर “व्यक्तिगत नियंत्रण” ले लिया है, उनकी प्रेस सेवा ने राज्य मीडिया को यह भी बताया कि वह नागरिक विमान था।

–आईएएनएस


Show More
Back to top button