यूपी में क्रूरता : ऑटो ड्राइवर ने बुजुर्ग महिला की बेरहमी से पिटाई की


सोनभद्र (उत्तर प्रदेश), 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। यहां एक चौंकाने वाली घटना में एक ऑटो-रिक्शा चालक ने एक बुजुर्ग महिला की बेरहमी से पिटाई कर दी।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में ऑटो चालक महिला को थप्पड़ मार रहा है और उसे जमीन पर धकेलते हुए दिख रहा है, जबकि दर्शकों का एक समूह इस घटना का वीडियो बनाते दिख रहा है।

महिला को उठते हुए और खुद को बचाने की कोशिश करते देखा जा सकता है, लेकिन ऑटो चालक उसे लात मारता है और वह फिर से जमीन पर गिर जाती है। घटना के पीछे का कारण पता नहीं चल पाया है। हालांकि, घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने ऑटो ड्राइवर की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

–आईएएनएस

एसजीके


Show More
Back to top button