यूपी के अयोध्या में पांचवीं की छात्रा से अश्‍लील हरकत करने का आरोपी शिक्षक गिरफ्तार


अयोध्या, 30 सितंबर(आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश अयोध्या के रुदौली क्षेत्र के मवई के एक परिषदीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर कक्षा पांच की छात्रा को स्कूल के कमरे में बंधक बनाकर उसके साथ अश्‍लील हरकत करने का आरोप लगा है। छात्रा के पिता की तहरीर पर थाना बाबा बाजार पुलिस ने आरोपी प्रधानाध्यापक पर केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण ने बताया कि बाबा बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव के व्यक्ति के आरोप लगाया है कि उनकी बच्ची कक्षा पांच में पढ़ती है। प्रधानाध्यापक रिजवान अहमद ने छुट्टी के बाद स्कूल में उसे रोक लिया। आरोप है कि प्रधानाध्यापक ने छात्रा के साथ अश्‍लील हरकत की। पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपी रिजवान अहमद के विरुद्ध केस दर्ज कर आरोपी प्रधानाध्यापक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

वहीं, बीएसए ने आरोपी प्रधानाध्यापक को निलंबित कर उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। सीओ ने बताया कि तहरीर के आधार पर तत्काल समुचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। यदि आरोपी दोषी पाया गया तो उसे फास्ट ट्रैक कोर्ट द्वारा सजा दिलाई जाएगी।

–आईएएनएस

विकेटी/एसजीके


Show More
Back to top button