महिंद्रा अपने इस SUVs पर दे रही ज़बरदस्त ऑफर, पढ़े डिटेल

महिंद्रा अपने इस SUVs पर दे रही ज़बरदस्त ऑफर, पढ़े डिटेल

इस महीने आप महिंद्रा की SUVs खरीदना का प्लान बना रहे हैं, तब ये एकदम सही समय है। BS6 फेज-2 के नए RDE नॉर्म्स के चलते गाड़ियों के इंजन को अपडेट करना पड़ा है। इस वजह से कारों की कीमतों में इजाफा भी हो गया है। महिंद्रा ने भी अपनी सभी मॉडल की कीमतों में 1 अप्रैल से इजाफ कर दिया है। इसके बाद भी इस महीने कंपनी 72 हजार रुपए का ऑफर दे रही है। जिन मॉडल पर ये फायदा मिलेगा उसमें स्कॉर्पियो एन, स्कॉर्पियो क्लासिक, थार 2WD, XUV400 EV और XUV700 शामिल हैं। यानी आप इनमें से किसी भी मॉडल को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब इस महीने अच्छी बचत हो जाएगी। चलिए एक-एक करके इन सभी पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में जानते हैं।

1. महिंद्रा मराजो
₹72,000 तक का फायदा

मराजो MPV पर इस महीने कुल 72,000 रुपए तक की छूट मिल रही है। कैश डिस्काउंट का फायदा टॉप-स्पेक M6 वैरिएंट पर मिलेगा। वहीं मिड-स्पेक M4+ और बेस M2 वैरिएंट पर क्रमशः 34,000 रुपए और 58,000 रुपए का कैश डिस्काउंट मिलेगा। मराजो 3 ट्रिम्स में उपलब्ध है। इसे सिर्फ 1.5-लीटर डीजल इंजन में खरीद सकते हैं। जो 123hp और 300Nm का प्रोडक्सन करता है। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

2. महिंद्रा बोलेरो
₹66,000 तक का फायदा

महिंद्रा इस महीने बोलेरो SUV पर कुल 66,000 रुपए की छूट दे रही है। टॉप-स्पेक B6 (O) वैरिएंट पर ग्राहकों को 51,000 रुपए का कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपए का एक्सेसरीज ऑफर मिल रहा है। इसके मिड-स्पेक B6 और एंट्री-लेवल B4 वैरिएंट पर क्रमशः 24,000 रुपए और 37,000 रुपए की छूट मिल रही है। बोलेरो में सिंगल 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 75hp का पावर जनरेट करता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

3. महिंद्रा XUV300
₹52,000 तक का फायदा

इस महीने XUV300 खरीदने पर 52,000 रुपए तक का फायदा हो सकता है। ग्राहकों कको XUV300 के W8 डीजल वैरिएंट पर मैक्सिमम छूट मिल रहा है। इसमें 42,000 रुपए का कैश डिस्काउंट और 10,000 रुपए की एक्सेसरीज शामिल है। वहीं, W8 (O) और W6 डीजल वैरिएंट पर क्रमशः 22,000 रुपए और 10,000 रुपए तक की छूट मिल रही है। पेट्रोल वैरिएंट की बात करें तो W8(O) पर 25,000 रुपए, W8 और W6 वैरिएंट पर 20,000 रुपए की छूट मिल रही है। इसमें 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 130hp का पावर जनरेट करता है। 

4. महिंद्रा बोलेरो नियो
₹48,000 तक का फायदा

बोलेरो नियो के N10 और N10 (O) वैरिएंट पर 48,000 रुपए तक की छूट मिल रही है। जिसमें 36,000 रुपए का कैश डिस्काउंट और 12,000 रुपए की एक्सेसरीज शामिल है। इसके मिड-स्पेक और एंट्री-लेवल N8 और N4 वैरिएंट में क्रमशः 30,000 रुपए और 22,000 रुपए की छूट मिल रही है। बोलेरो नियो एक तरह से TUV300 का नया रूप है। इसमें सिंगल 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 100hp का पावर जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।

5. महिंद्रा थार 4X4
₹40,000 तक का फायदा

महिंद्रा अपनी पॉपुलर ऑफरोड SUV थार के 4WD वर्जन पर 40,000 रुपए का कैश डिस्काउंट दे रही है। ग्राहकों को इस डिस्काउंट का फायदा पेट्रोल और डीजल दोनों वैरिएंट पर मिलेगा। दो ट्रिम्स AX(O) और LX में मिलने वाली थार 4WD में 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 152hp का पावर और 300Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 2.2-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन भी मिलता है। दोनों इंजन को 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

E-Magazine