मनीषा अरोड़ा ने हॉल्टर और शरारा से मिलकर तैयार किया नवरात्रि फेस्टिव लुक


मुंबई, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)। शो ‘दूसरी मां’ में महुआ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मनीषा अरोड़ा ने साझा किया कि उन्होंने इस साल नवरात्रि उत्सव के लिए एक स्टाइलिश इंडो-वेस्टर्न आउटफिट चुनने की योजना बनाई है।

मनीषा ने साझा किया, “मुझे इंडियन आउटफिट, जैसे कि चनिया चोली, डांस मूव्स को प्रदर्शित करने के लिए एकदम सही विकल्प लगते हैं। आउटफिट में मिरर वर्क जोड़ने से लुक दोनों में निखार आता है, जिससे यह नवरात्रि के दौरान उपयुक्त हो जाता है।”

उन्होंने कहा, “मेरी राय में, स्टाइलिश इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स मेरे पर्सनालिटी में सुंदर और एक विशेष आकर्षण लाती हैं।”

एक्ट्रेस ने कहा, ”यह फ्यूजन स्टाइल अलग-अलग आउटफिट स्टाइल के साथ कंबाइन और एक्सपेरिमेंट करने के लिमिटलेस पॉसिबिलिटी प्रदान करती है। इस साल, मैं एक स्टाइलिश हॉल्टर या टर्टलनेक क्रॉप टॉप को एक खूबसूरत शरारा के साथ पेयर करने की योजना बना रही हूं।”

उन्होंने कहा, ”धोती-स्टाइल पजामा के साथ कुर्ता चुनना न केवल अच्छा दिखता है, बल्कि भारी लहंगे या साड़ी की असुविधा के बिना आराम भी सुनिश्चित करता है।”

‘दूसरी मां’ शो एंड टीवी पर प्रसारित होता है।

–आईएएनएस

पीके/एबीएम


Show More
Back to top button