"बेल्ट एंड रोड" का निर्माण अरबों लोगों के लिए आशा और प्रगति लाएगा : संयुक्त राष्ट्र महासचिव


बीजिंग, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)। तीसरे “बेल्ट एंड रोड” अंतर्राष्ट्रीय सहयोग शिखर सम्मेलन के उद्घाटन समारोह के दौरान, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि “बेल्ट एंड रोड” दुनिया भर के अरबों लोगों के लिए आशा और प्रगति लेकर आया है।

गुटेरेस ने अपने भाषण में कहा, बुनियादी संस्थानों के बिना विकास नहीं हो सकता। विकासशील देशों में अभी भी अरबों लोग ऐसे हैं जिनके पास बुनियादी संस्थानों का अभाव है। इस प्रकार, इस वर्ष का “बेल्ट एंड रोड” अंतर्राष्ट्रीय सहयोग शिखर सम्मेलन “बेल्ट एंड रोड” पहल के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

गुटेरेस ने अपने भाषण में यह भी कहा कि “बेल्ट एंड रोड” के निर्माण से विभिन्न देशों ने अधिक बुनियादी संस्थानों के अवसर प्राप्त किए हैं और सतत विकास लक्ष्यों के कार्यान्वयन में तेजी लाई है। विश्व स्तर पर, यह अरबों लोगों के लिए आशा और प्रगति लाता है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस


Show More
Back to top button