प्रगनानंद ने मैग्नस कार्लसन को एक और ड्रा पर रोका, जिससे फाइनल टाईब्रेक में खिंचा


बाकू (अजरबैजान), 23 अगस्त (आईएएनएस)।भारत के रमेशबाबू प्रगनानंद ने बुधवार को यहां फिडे विश्व कप के दो गेमों के फाइनल में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को लगातार दूसरी बार ड्रा पर रोका, जिससे फाइनल मुकाबला टाईब्रेकर में खिंच गया।

प्रगनानंद, जिन्होंने मंगलवार को सफेद मोहरों से ड्रा खेला था, ने इस बार काले मोहरों से नॉर्वेजियन शास्त्रीय शतरंज के पांच बार के विश्व चैंपियन को एक और ड्रा पर रोक दिया।

यह एक शांत ड्रा था क्योंकि सफेद मोहरों से खेलने के बावजूद कार्लसन को अधिक फायदा नहीं मिल सका।

फाइनल का फैसला अब गुरुवार को रैपिड शतरंज टाईब्रेक गेम के माध्यम से किया जाएगा।

–आईएएनएस

आरआर


Show More
Back to top button