नवरात्र में फलों के दाम आसमान छू रहे

खटीमा। नवरात्र पर फलों के दाम आसमान छूने लगे हैं। तीन-चार दिन पहले 30 रुपये प्रति दर्जन बिकने वाला केला अब 60 रुपये दर्जन बिक रहा है। इसके अलावा अन्य फलों के दामों में भी बढ़ोतरी हुई है।

खटीमा के अलावा चकरपुर, मेलाघाट बाजार, झनकट समेत विभिन्न गली मोहल्लों की दुकान में नवरात्र शुरू होते ही फलों के दाम बढ़ गए हैं। खटीमा में चार दिन पहले सेब 50 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बिक रहे थे, जो अब 100 रुपये के एक या डेढ़ किलो मिल रहे हैं। संतरा 100 रुपये प्रति डेढ़ किलो के भाव में बिक रहा है। दुकानदारों के अनुसार मंडी से फलों के महंगे मिलने से दामों में वृद्धि करना उनकी मजबूरी है।

Show More
Back to top button