डिजिटल डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं 'बेबो'


मुंबई, 24 अगस्त (आईएएनएस)। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ओटीटी प्‍लेटफार्म पर कदम रखने जा रही हैं। करीना कपूर खान नेटफ्लिक्स पर सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित एक क्राइम-थ्रिलर प्रोजेक्ट के साथ अपना डिजिटल डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

गंभीर भूमिका में नजर आने वाली करीना का कहना है कि हिंदी सिनेमा में 23 साल बाद डिजिटल डेब्यू एक नई शुरुआत जैसी लगती है।

करीना ने कहा, ”मैं नेटफ्लिक्स पर एक बेहद खास प्रोजेक्ट के साथ आने पर उत्साहित हूं। 23 वर्षों बाद एक नए लॉन्च की तरह महसूस होता है और मुझमें एक नए कलाकार की तरह घबराहट है। दर्शक मुझे एक ऐसी भूमिका में देखेंगे, जो मैंने पहले कभी नहीं निभाई है, एक ऐसी कहानी के साथ जो बहुत अनोखी और रोमांचकारी है।”

उन्होंने कहा कि स्ट्रीमिंग दिग्गज नेटफ्लिक्स ने हमेशा दुनिया के विभिन्न हिस्सों की फिल्मों को सबसे प्रामाणिक तरीके से प्रदर्शित किया है, उन कलाकारों का समर्थन किया है जो अपने काम से प्यार करते हैं।

करीना ने 2000 में ‘रिफ्यूजी’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। जिसके बाद उन्हें अशोका, कभी खुशी कभी गम, चमेली, ओमकारा, जब वी मेट, एक मैं और एक तू, कुर्बान, तलाश : द आंसर लाइज विदइन, हीरोइन, उड़ता पंजाब, 3 इडियट्स, बॉडीगार्ड, बजरंगी भाईजान, सिंघम रिटर्न्स, वीरे दी वेडिंग और गुड न्यूज जैसी फिल्मों में देखा गया।

–आईएएनएस

एमकेएस


Show More
Back to top button