ट्रैप क्वालीफायर के पहले दिन राजेश्वरी के नाम रहा सेकेंड बेस्ट स्कोर


नई दिल्ली, 23 अगस्त (आईएएनएस)। बाकू में इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (आईएसएसएफ) वर्ल्ड चैंपियनशिप (ऑल इवेंट्स) में महिला ट्रैप शूटिंग क्वालीफायर के पहले दिन राजेश्वरी कुमारी ने दिन का दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर 73 बनाया।

राजेश्वरी के लिए बुधवार का दिन यादगार रहा। वहीं, लंदन ओलंपिक चैंपियन इटली की जेसिका रॉसी 75 के स्कोर के साथ सबसे आगे रहीं।

टॉप-6 के फाइल में पहुंचने से पहले राजेश्वरी और अन्य गुरुवार को क्वालिफिकेशन के दो और राउंड शूट करने के लिए वापस आएंगे।

राजेश्वरी इस ओलंपिक प्रतियोगिता के दिन क्रमशः 24, 25 और 24 राउंड के साथ केवल दो निशाने चूक गईं।

हमवतन मनीषा कीर और प्रीति रजक ने 68 और 67 का स्कोर बनाकर दिन का अंत क्रमश: 24वें और 41वें स्थान पर किया। यह तिकड़ी अब तक 208 के संयुक्त प्रयास के साथ टीम स्पर्धा में कांस्य पदक की स्थिति में है। टीम प्रतियोगिता में इटली और ऑस्ट्रेलिया उनसे आगे है।

पुरुषों और महिलाओं की व्यक्तिगत ट्रैप शूटिंग प्रतियोगिताएं बाकू विश्व चैम्पियनशिप में अंतिम आठ (प्रत्येक स्पर्धा में चार) पेरिस 2024 ओलंपिक कोटा स्थान प्रदान करेंगी।

पुरुषों की ट्रैप प्रतियोगिता में, पृथ्वीराज और ओलंपियन किनान चेनाई दोनों ने 72-72 का स्कोर बनाया और अभी भी प्रतियोगिता में बने हुए हैं लेकिन गुरुवार को उन्हें और अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

भारत ने अब तक नौ मेडल जीते हैं, जिसमें पांच गोल्ड और तीन ओलंपिक कोटा है।

–आईएएनएस

एएमजे


Show More
Back to top button