झारखंड में एक हजार करोड़ के माइनिंग घोटाले में सीबीआई ने भी शुरू की जांच


 रांची, 24 अगस्त (आईएएनएस)। झारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर राज्य के साहिबगंज जिले में लगभग एक हजार करोड़ रुपए की अवैध माइनिंग से जुड़े मामले की सीबीआई जांच शुरू हो गई है।

गुरुवार को सीबीआई की सात सदस्यीय टीम प्रारंभिक जांच के लिए साहिबगंज पहुंची।

बता दें कि इस मामले की ईडी जांच पहले से चल रही है, जिसमें एक दर्जन से ज्यादा अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल भेजे गए हैं।

जेल में बंद अभियुक्तों में सीएम हेमंत सोरेन के विधानसभा क्षेत्र प्रतिनिधि पंकज मिश्रा भी शामिल हैं।

झारखंड हाईकोर्ट ने बीते हफ्ते विजय हांसदा नामक व्यक्ति की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए सीबीआई को इस मामले की जांच का निर्देश दिया था।

विजय हांसदा ने अपनी याचिका में बताया था कि साहिबगंज में हुए अवैध खनन को रोकने की कोशिश की तो उन्हें पंकज मिश्रा की तरफ से धमकी दी गयी। साजिश के तहत उनके खिलाफ साहिबगंज के थाने में एसटी/एससी केस दर्ज कराया गया।

कोर्ट ने इस मामले में आदेश देते हुए सीबीआई से कहा है कि आप आरोपी और याचिकाकर्ता दोनों के आचरण की जांच करें। सीबीआई को एक महीने के अंदर प्रारंभिक जांच रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने को कहा गया है।

–आईएएनएस

एसएनसी/एसकेपी


Show More
Back to top button