गाजियाबाद फलाईओवर से रेलिंग तोड़कर नीचे गिरी कार, दो घायल


गाजियाबाद, 24 अगस्त (आईएएनएस)। गाजियाबाद में सिहानीगेट थाना इलाके में पड़ने वाले फ्लाई ओवर की रेलिंग तोड़कर तेज रफ्तार कार नीचे गिर गई। कार में दो लोग सवार थे। दोनों घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

चश्मदीदों के मुताबिक कार अचानक अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ती हुई दस फीट नीचे सड़क पर गिर गई। गनीमत रही कि नीचे कोई मौजूद नहीं था।

जानकारी के मुताबिक सिहानीगेट थाना क्षेत्र के फ्लाईओवर के उपर से कार रेलिंग तोड़ती हुई नीचे गिर गई। जिससे ड्राइवर और कार में मौजूद एक अन्य शख्स घायल हो गया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ड्राइवर और सवार को अस्पताल में भर्ती कराया। घायल चालक गाजियाबाद के नवयुग मार्केट का बताया जा रहा है।

मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की है। आसपास के सीसीटीवी को भी चेक किया गया। घटना को लेकर पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।

–आईएएनएस

पीकेटी


Show More
Back to top button