केबीसी 15 के सेट पर मेगास्टार अमिताभ बच्चन को याद आया गीत 'कजरा रे'


मुंबई, 25 अगस्त (आईएएनएस)। ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15’ के सेट पर मेगास्टार अमिताभ बच्चन को 2005 की फिल्म ‘बंटी और बबली’ की याद आई। अभिनेता ने फिल्‍म के गाने ‘कजरा रे’ पर अपनी ‘बहू’ ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटे अभिषेक बच्चन के साथ किए गए काम का जिक्र किया।

अमिताभ ने चंद्रमा पर चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के लिए इसरो की प्रशंसा की और बधाई देकर शो के आठवें एपिसोड की शुरुआत की। फिर प्रतियोगी अभिषेक गर्ग का स्वागत करते हुए उनके साथ खेल शुरू किया।

12,50,000 रुपये के लिए 12वें सवाल में प्रतिभागी से पूछा गया कि, “पीयूष मिश्रा का बैंड बल्लीमारान दिल्ली के एक इलाके को संदर्भित करता है, जो सबसे प्रसिद्ध रूप से किस कवि से जुड़ा है?”

उन्होंने मिर्जागालिब को चुना, जो सही उत्तर था।

इसके बाद सिने आइकन ने बल्लीमारान का संदर्भ देते हुए कुछ पंक्तियां सुनाईं, जिसका इस्तेमाल उनके गाने ‘कजरा रे’ में किया गया था, जिसमें उनकी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटे अभिषेक बच्चन भी थे।

अभिनेता ने कहा, “उसमें हम तीनों थे। तब, ऐश्वर्या हमारी बहू नहीं थी, अब बन गई है। गाने में बहू थी, अभिषेक थे और हम थे।”

इसके बाद अमिताभ ने टीम से ‘कजरा रे’ बजाने का अनुरोध किया, वह इस पर नाचते नजर आए। ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे सोनी टीवी पर प्रसारित होता है।

–आईएएनएस

एमकेएस


Show More
Back to top button