केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए 4% महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी को मंजूरी


नई दिल्ली, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को 1 जुलाई, 2023 से केंद्र सरकार के कर्मचारियों को महंगाई भत्ते (डीए) और पेंशनभोगियों को महंगाई राहत (डीआर) की अतिरिक्त किस्त जारी करने की मंजूरी दे दी। मूल्य वृद्धि की भरपाई के लिए मूल वेतन और पेंशन के 42 प्रतिशत की मौजूदा दर पर 4 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।

यह बढ़ोतरी स्वीकृत फॉर्मूले के मुताबिक है, जो 7वें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों पर आधारित है।

डीए और डीआर दोनों के कारण सरकारी खजाने पर संयुक्त रूप से 12,857 करोड़ रुपये प्रति वर्ष का बोझ पड़ेगा।

इससे करीब केंद्र सरकार के 48.67 लाख कर्मचारियों और 67.95 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा।

–आईएएनएस

एसकेपी


Show More
Back to top button