इण्डियन आयल मुम्बई ने खिताब जीता

इण्डियन आयल मुम्बई ने खिताब जीता

लखनऊ। आज खेले गये हार्डलाइन मैच सीआरपीएफ बनाम कम्बाईण्ड हास्टल यूपी के मध्य खेला गया, जिसमें सीआरपीएफ ने कम्बाइण्ड हास्टल यूपी को 1-0 गोल से पराजित कर 40वीं अखिल भारतीय पुरुष आमत्रंण प्राईजमनी हाकी प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया। मैच के पहले क्वाटर में दोनो ही टीमें एक दूसरे पर आक्रमण करते नजर आ रही थी किन्तु रक्षा पक्ति काफी मजबूत होने के कारण कोई भी टीम गोल करने में सफल नही रही। मेच के द्वितीय क्वाटर में मैच के 30वें मिनट में सरोज इक्का ने पेनाल्टी कार्नर को गोल में तब्दील कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद दोनो ही टीमें लगातार गोल करने का प्रयास करती रही किन्तु किसी भी टीम को सफलता नही मिली। अन्त तक यही स्कोर कायम रहा और सीआरपीएफ प्रतियोगिता में तृतीय स्थान हासिल कर लिया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच इण्डियन आयल बनाम पीएसबी के मध्य खेला गया। जिसमें इण्डियन आयल ने पीएसबी को 3-0 से पराजित कर 40वीं अखिल भारतीय पुरुष आमंत्रण प्राइजमनी हाकी प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। इण्डियन आयल ने दोबारा विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। मैच के 20वें मिनट में ही इण्डियन आयल की ओर से गुरजिंदर सिंह ने पेनाल्टी कार्नर से गोल करते हुए अपनी टीम कास्कोर 1-0 कर दिया। मैच के 47वें मिनट में दीपक ठाकुर ने शानदार फील्ड गोल कर अपनी टीम को 2-0 पर ला खड़ा कर दिया। पीएसबी की टीम लगातार गोल करने का प्रयास करती नजर आयी किन्तु इण्डियन आयल की मजबूत रक्षापक्ति के आगे कोई भी गोल नही कर सकी। मैच के 57वें मिनट में पुन: इण्डियन आयल की ओर से वीआर रघुनाथ ने पेनाल्टी कार्नर को गोल में तब्दील कर अपनी टीम का स्कोर 3-0 कर दिया। यही स्कोर अन्त तक कायम रहा और 40वीं अखिल भारतीय के0डी0सिंह ’’बाबू’’ पुरूष आमंत्रण प्राईजमनी हाकी प्रातियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन एवं विशिष्ट अतिथि डा0 आर0पी0सिंह, निदेशक खेल, उ0प्र0 लखनऊ ने 40वीं अखिल भारतीय के0डी0सिंह ’बाबू’’ पुरूष आमंत्रण प्राईजमनी हाकी प्रातियोगिता में विजेता टीम इण्डियन आयल को रू0 2,00,000, उपविजेता टीम पीएसबी को रू0 1,00,000 तृतीय स्थान पर सीआरपीएफ को रू0 50,000, प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ हाकी खिलाड़ी राजवीर सिंह, पीएसबी को रू0 20,000, सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर पीयूष साथकरनी को रू0 10,000, सर्वश्रेष्ठ फुलबैक गुरजिन्दर सिंह इण्डियन आयल को रू0 10,000, सर्वश्रेष्ठ फारवर्ड वशी उल्लाह खान, सीआरपीएफ को रू0 10,000 एवं सर्वश्रेष्ठ हाफ विशाल वर्मा, कम्बाइण्ड हास्टल यू0पी0 को रू0 10,000 का नगद पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर रजनीश मिश्रा, अन्तर्राष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी, जसविन्दर सिंह भाटिया, अन्तर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स खिलाड़ी, शकील अहमद, अन्तर्राष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी, सैयद अली, ओलम्पियन, शम्शी रजा, अन्तर्राष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी, रंजना श्रीवास्तव, अन्तर्राष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी को निदेशक खेल डा0आर0पी0सिंह ने सम्मानित किया। इस अवसर पर एस0एस0मिश्रा, उपनिदेशक खेल, शकील अहमद, खुर्शीद अहमद, अविनाश श्रीवास्तव, रजनीश मिश्रा सहित दर्जनो अन्तर्राष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी के साथ रंजीत राज, सतीश यादव एवं अन्य गणमान्य नागिरक उपस्थिति थे।

E-Magazine