आयुध भानुशाली ने अपने प्यारे दोस्त 'छोटा बुलेट' की जमकर की तारीफ


मुंबई, 24 अगस्त (आईएएनएस)। टेलीविजन धारावाहिक ‘दूसरी मां’ में कृष्ण की भूमिका निभाने वाले बाल कलाकार आयुध भानुशाली ने अपने छोटेे प्‍यारे दोस्‍त के बारे में बताया। उन्‍हाेंने साझा किया कि जयपुर में शूटिंग के दौरान उनकी मुलाकात एक प्यारे से काले रंग के लैब्राडोर से हुई, उन्‍होंने उसे ‘छोटा बुलेट’ नाम भी दिया।

बाल कलाकार ने शुक्रवार को होने वाले अंतर्राष्ट्रीय स्‍वान दिवस से पहले इस बात का खुलासा किया।

कलाकार ने साझा किया कि वह बहुत बड़े डॉग प्रेमी हैं, लेकिन काम की व्यस्तता के कारण वह डॉग नहीं पाल पाते, क्योंकि कई महीनों तक डॉग से अलग रहने पर उन्हें दुख होता है।

उन्‍होंने कहा, “कुछ महीने पहले जी स्टूडियोज जयपुर में अपने शो ‘दूसरी मां’ की शूटिंग के दौरान मेरी मुलाकात एक अद्भुत काले रंग के लैब्राडोर से हुई। एक दिन वह मेरे पास आया और मेरे पैर के आसपास खेलने लगा। मैं तुरंत उससे जुड़ गया और मैंने उसके मालिक से पूछा कि कुछ समय के लिए मैं इसकी देखभाल कर सकता हूं, वह सहमत हो गए, क्योंकि उन्‍होंने देखा कि मैं उसकी कितनी परवाह कर रहा हूं।”

उन्‍होंने आगे बताया, “मैंने उसका नाम छोटा बुलेट रखा, क्योंकि वह छोटा, बहुत प्यारा और तेज था। जब मैंने पुकारा, ‘छोटा बुलेट, यहां आओ’, तो वह मेरे पास दौड़ा चला आता था। मेरे ब्रेक के दौरान हम खेलते थे। मैं अक्सर उसे पार्कों और बगीचों में ले जाता था। जब वह वहां से चला गया तो अलविदा कहना कठिन था, लेकिन हम वीडियो कॉल के माध्यम से जुड़े रहे। मेरा मानना ​​है कि जानवर निस्वार्थ प्रेम दिखाते हैं।”

‘दूसरी मां’ सोमवार से शुक्रवार तक एंड टीवी पर प्रसारित होता है।

–आईएएनएस

एमकेएस/एसजीके


Show More
Back to top button